1)
जाना चाहता हु लेकिन j***** से दूर बर्दास्त नही होता। रुकना चाहता हूँ लेकिन j***** ये जो कर रही है वो बर्दास्त नही होता।
शराब पिने से क्या तकलीफ कम हो जाती है।
ऐसे मोके पर तो जहर खाना चाहिऐ. ये तो मेरा दिल है जो सिर्फ सराब पी कर काम चला रहा है।
उम्मीद कि बात करते हो. महोब्बत कि बात करते हो. आज खुद ही हिम्मत हार गए।
बात तो मै बहोत करता हु। बस भूल जाता हूँ के हूँ तो मै इन्सान ही ना।
२)
मैने तुम्हारे साथ इतना बुरा किया लेकिन तुम मुजसे जरा भी नाराज़ नही।
जहाँ प्यार होता है, वहाँ नाराजगी नही होती। उम्मीद होती है। यही के जब हम बुढ़्ढे हो गए होंगे और मे यहाँ आकर तुमने फ़ोन करूंगा।
और फ़ोन पर कहोगे क्या।
यही कहूँगा के J****** मे तुमसे मिलना चाहता हूँ. आकर मिल लो जरा तुम मुजसे मिलना नही चाहती इतने सालो बाद क्यो मिले क्या होगा मिलके
लेकिन मे जोर देता हूँ। ना मत करो J*****।
तुम अड जाती हो. इन्कार एक दम पक्का है। आवाज़ एक दम मजबूत पुरे यकीं से भरी लेकिन तुम्हारा दिल जोर से धड़क रहा है।
A**** मे अब बूढ्ढी हो गयी हूँ तुम भी. अच्छा रहेगा के हम ना मिले.
लेकिन मे वही तेरा इंतज़ार करूंगा इसी उम्मीद मे के तुम आओगी।
फिर
फिर तुम आती हो. हम दोनो एक दूसरे को देखते है आजीब सा लग रह है. एक दुसरे के चहेरे को देख कर याद कर रहे है के जवानी मे हम कैसे दिखते थे. मै देख रह हूँ के तुम्हारे बाल कही कही जगह सफ़ेद हो गए है. लेकिन अभी भी रेशमी है . तुम्हारी प्यारी आखे ज़ूरियो के बिच वैसे ही चमक रही है जैसे अभी चमक रही है. और मे कहेता हूँ तुम अभी भी ख़ूबसूरत हो।
बकवास मत करो बूढी हो गयी हूँ।
तुम निचे देखने लगती हो।
तुन आख़िर वापस आये क्यो।
एक पल को सब चुप बोलने को कुछ नही रह।
तुम खुश तो हो ना।
असली प्यार का मतलब हासिल करना नही होता।
३)
तुम्हारा टेस्ट अच्छा नही है।
ऐसा मत बोलो तुम्हे मैने पहेली नज़र मे पसंद कर लिया था।
लाईन मार रहे हो।
लाईन तो मे पहेले दिन से मार रह हूँ. तुमने अब पता चला।
घर जाकर क्या करोगे। किसी और से शादी करोगे।
मे शादी शुदा हूँ।
ah I know I know.... मज़ाक कर रहे हो।
नही माज़ाक नही कर रह हूँ। मै दोबारा शादी नही करने वाला।
४) "पंजाबी मै भी हूँ। इश्क कि क़दर करता हूँ. लेकिन इश्क मे शर्त नही होती बादशाहो"
5)
I know मेने तुम्हारे साथ बुरा किया और शायद जिंदगी भर मुजसे नफरत करोगे।
ना मे तुमसे नफ़रत नही करता. ना कर सकता हूँ ना करूंगा
क्याँ ?
तुम्हे देखते ही मुजे तुमसे प्यार हो गया था। और इसीलिये मेने तुमसे शादी कि। हा कुछ देर तुमसे नफ़रत करने कि कोशिश कि लेकिन हुई नही। लेकिन जबर जस्ती तुम्हारा पति भी नही बनूँगा। और ना ही हिम्मत हारूंगा और ना यहा से भागूँगा। और J***** मै उम्मीद करूंगा के तुम मेरे पास लॉट कर वापस आओ। तुम्हे पहेली बार देखते ही मुजे तुमसे प्यार हो गया था।
No comments:
Post a Comment