आज पहेली बार एक हिंदी फिल्म का एक गाना। वैसे तो मुजे इस गाने का कैसेट किसी ने ख़रीद कर दिया था और मे उसे लगातार सुन भी रहा हूँ और देनेवाले को याद भी करता हूँ लेकिन कुछ दिनों पहेले ये फिल्म भी देखी तो सोचा के आजे ये गाना भी यहाँ पेश किया जाये।
तुमसे मिला था प्यार कुछ अच्छे नसीब थे।
हम उन दिनों आमिर थे जब तुम करीब थे।
सोचा था महे जिंदगी और जिंदगी कि महे।
प्याला हटा के तेरी हथेली से पियेंगे
वो ख्वाईशे अजीब थी सपने अजीब थे।
पूछेंगे एक बार कभी हम तुमसे रूठ कर।
हम मर गए तो आप कैसे जियेंगे ?
वो ख्वाईशे अजीब थी सपने अजीब थे।
जीने को तेरे प्यार कि दौलत मिली तो थी।
जब तुम नही थे उन दिनों हम भी गरीब थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment